डबरा प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही मिलावटी मुहिम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोपाल से डबरा शहर में मिलावट खोरो के ऊपर कार्रवाई करने के लिए चले फूड सेफ्टी व्हेन जिसमें लैब की व्यवस्था है उसे भेजा गया उसके साथ खाद्य विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा व उनकी टीम भी थी उन्होंने लगभग 4 दिन पहले शहर की कई दुकानों से सैंपल लिए जिसमें मिठाई ,मावा दूध, कलर की जांच की गई लेकिन एक भी सैंपल अमानक नहीं निकला सवाल यह उठता है कि डबरा शहर में पहले भी कई बार कार्रवाई की गई जिसमें पिछली बार बालाजी मिष्ठान भंडार से अमानक स्तर की मिठाई पाई गई थी क्या ऐसा संभव हो सकता है कि कोई भी सैंपल फैल न हुआ हो जबकि मिलावट की शिकायतें लगातार आ रही हैं अधिकारियों द्वारा इस कार्रवाई में सिर्फ खानापूर्ति कर चलता कर दिया गया
भोपाल से आई चलित फूड सेफ्टी वैन नेकी सेंपलिंग अधिकारियों ने की खानापूर्ति