डबरा । महात्मा ज्योतिबाराव फूले के परिनिर्वाण दिवस पर कुशवाहा छात्रावास डबरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करने बाले महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया । एवं सभी साथियों ने यह संकल्प लिया कि महापुरुषों का इतिहास घर-घर पहुंचाया जाएगा शिक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा काम किया जावेगा। कार्यक्रम में फेरनसिंह कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष, खेमराज कुशवाहा अध्यक्ष, पर्वतसिंह कुशवाह एडवोकेट, रामनरेश कुशवाहा एडवोकेट, प्रो विजय कुमार कुशवाह , आदि ने विचार रखे। जगत सिंह कुशवाहा, धर्मेन्द्र लल्ला कुशवाह, गजराज सिंह कुशवाहा बंटी कुशवाहा चंचल कुशवाहा रामलखन कुशवाहा रवि कुशवाहा मुकेश कुशवाहा केतन कुशवाहा राहुल सेन आदि युवा साथी उपस्थित हुए
ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया